- प्रभारी सिविल सर्जन ने पेंशनरों के समयानुसार चेकअप का दिया आश्वासन
सासाराम (रोहतास) बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा रोहतास का 35 वां वार्षिक समारोह पेंशनर भवन समाहरणालय परिसर में शिवपूजन राम सभापति जिला शाखा रोहतास की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन के एन तिवारी प्रभारी सिविल सर्जन रोहतास द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के एन तिवारी, विशिष्ट अतिथि बी एन तिवारी पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, राकेश रंजन एम बी आई रोहतास, पेंशनर समाज के सभापति शिव पूजन तिवारी, उपसभापति रामजी दुबे एवं गोपाल सिंह, सचिव श्रीराम तिवारी तथा रामायण पांडेय एलोन राष्ट्रीय महासचिव सीनियर सिटीजन एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रुप में दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी सिविल सर्जन द्वारा समय समय पर पेंशनर भवन में डॉक्टर भेज कर पेंशनरों का चेकअप कराने सहित किसी भी प्रकार की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं समाज के अन्य सदस्यों का स्वागत किया गया तथा अंग वस्त्र से द्वारा सम्मानित किया गया। सभाध्यक्ष ने पेंशनर समाज के उद्देश्य एवं कार्यों की जानकारी दी। समारोह में 80 साल से ऊपर उम्र के 25 सदस्यों एवं सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के 5 व्यक्तियों को अंग वस्त्र के द्वारा सम्मानित किया गया। श्रीराम तिवारी सचिव ने वार्षिक प्रतिवेदन एवं बजट प्रस्तुत किया तथा संगठन का मांग पर प्रस्तुत किया जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। समारोह का संचालन आचार्य मुनमुन दुबे ने किया। मौके पर राजाराम मणि त्रिपाठी, काशीनाथ पांडेय, राम सिंहासन सिंह तथा विरेंद्र कुमार राय ने अपना विचार व्यक्त किया। वहीं गोपालजी सिंह ने जिला परिषद के कर्मचारियों की समस्या और पेंशन का मामला उठाया। मौके पर पेंशनर समाज के सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।