
सासाराम (रोहतास) आर पी एफ सासाराम की टीम द्वारा अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करने वालों को जागरूक करने हेतु प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सासाराम प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में तकिया गुमटी व बस स्टैंड के पास आरा ओवर ब्रिज के पास फ़्लैक्स,बैनर, लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। लाउड हेलर द्वारा लोगों को बताया गया कि अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार न करें क्योंकि गया-डीडीयू सेक्शन में गाड़िया 130 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चल रही हैं। अनाधिकृत रूप से रेल ट्रैक पार करना जानलेवा साबित हो सकता है।साथ ही यह भी बताया गया कि अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करने वाले के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 147 के तहत कार्यवाही में 06 माह तक के कारावास की सजा या 1000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकेगा। इस अभियान को समपार फाटक संख्या 42 (धनपुरवा गुमटी) पर भी चलाया गया। जहां बताया गया कि जब ट्रेन परिचालन के लिए जब गेट बंद हो तो ट्रेसपास न करें अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।लोगों को सुरक्षा से संबंधित बात बताकर रेल प्रशासन को सहयोग करने हेतु आग्रह भी किया गया। आरपीएफ द्वारा तैयार किया गया बैनर व उस पर अंकित तथ्य व फोटो लोगों के बीच उनको प्रेरित करने के लिए बहुत ही लुभावन रहा। लोगों के द्वारा आरपीएफ के इस प्रकार के सकारात्मक पहल की खूब प्रशंशा की गई एवं भविष्य में अनाधिकृत रूप से रेल ट्रैक पार नही करने का आश्वासन भी दिया गया। इस अभियान में उप निरीक्षक डी एस राणावत, सहायक उप निरीक्षक साधुशरण, प्रधान आरक्षी गंगा सागर तिवारी, आरक्षी सुनील गुप्ता, राम विशाल यादव सहित अन्य आरपीएफ कर्मी मौजूद रहे।