
अभी कार्य भी नहीं है पूरा और भवन हुआ जर्जर
झारखंड में हुई पूरी तरह से फेल- रुचिर तिवारी
मेदनीनगर (पलामू) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने मेदनीनगर स्थित पेंशनर भवन का निरीक्षण किया। जहां पर रिटायर पेंशनधारियों विनय तिवारी, चंद्रशेखर दुबे, सुरेश ठाकुर, शालिग्राम पांडेय, विनोद शुक्ला, रामनरेश तिवारी आदि लोग उपस्थित थे। जहां पर उन्होंने पेंशनर भवन में उपस्थित समस्या से भाकपा जिला सचिव को अवगत कराया। जिसमें जिला सचिव श्री तिवारी ने पाया कि पेंशनर भवन सांसद कोटा से 2019-20 में बना है। लेकिन अभी तक वह पूरा नहीं हुआ है। केवल छत ढाल दिया गया, अभी फर्निशिंग का काम बाकी है ऊपर चढ़ने के लिए रेलिंग भी नहीं दिया गया और छत का स्थिति जर्जर स्थिति बना हुआ है कहीं ऐसा नहीं कि भवन का उद्घाटन होने से पहले ही भवन गिर जाए और देश के नागरिकों के टैक्स के पैसा से लगा हुआ सांसद कोटा का पैसा अफसरों एवं दलालों के कमीशन में खत्म हो जाए। वहीं दूसरी ओर मेदनीनगर नगर निगम के हृदय स्थल रजिस्टार ऑफिस के सामने पेंशनर भवन में प्रतिदिन झाड़ू भी नहीं लगाया जाता। जिसका कारण है कि मैंने नगर निगम को पिछला बार सबसे फिसड्डी बताया गया। लेकिन इस ओर निगम के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है।