
विजय कुमार पाठक, नौहट्टा (रोहतास). नौहट्टा प्रखंड के विकास के लिए नई गाथा लिखने का सौभाग्य पंचायत प्रतिनिधियों की मदद और आम लोगों के आशीर्वाद से संभव हुआ है. जिले के सुदुरवर्ती इलाके के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए वो सदैव प्रयत्नशील रहेंगी. यह बातें प्रखंड प्रमुख रानी देवी ने कही. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण करते ही उन्होंने इलाके के समाजसेवियों और बुद्धिजवियों के साथ बैठक कर आईटीआई खोलने के प्रस्ताव पर बातचीत की. प्रमुख ने कहा कि प्रखंड मे शिक्षा की स्थिति काफी खराब है। आज का युग मशीनी युग है। जबतक अपने हाथो मे कला नही होती रोजगार नही मिल पाता। इनदिनों आईटीआई किए युवको को नौकरी मिलने मे आसानी होती है। दुर्भाग्य है कि आजादी के इतने दिनों के बाद भी आईटीआई की स्थापना नही हुआ। युवको को आईटीआई करने के लिए डेहरी, अररिया और फारबिसगंज जाना पड़ता है। बैठक के दौरान आईटीआई खोलने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर आनंद प्रकाश गुप्ता, बसंत सोनी, उपेंद्र कुमार, अरविंद गुप्ता, दीपक चौबे, श्रीराम सिंह, वंदे तिवारी, प्रणव पांडेय आदि शामिल थे।