डेहरी ऑन सोन शहर के जीटी रोड स्थित कुश मंदिर सह कुशवाहा सभा भवन के प्रांगण में महिला होली मिलन समारोह का आयोजन मंजू मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, महिला होली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूनम देवी , मुख्य अतिथि राजद डेहरी नगर अध्यक्ष कांति उर्फ शांति देवी , सुमित्रा देवी, पल्लवी भारती , किरण देवी, कुसुम देवी ने सम्मिलित रूप से इस समारोह को बड़े हर्षोल्लास के साथ शुरुआत किया ।
अतिथियों के द्वारा मुख्य रूप से मिलजुल कर रहने एक दूसरे का हाथ बढ़ाने एक दूसरे के काम आने का संकेत इस महिला होली मिलन समारोह में दिया गया
महिलाओं के द्वारा होली गीत गाया गया जिसमें उपस्थित सारे लोग खूब रंग और गुलाल खेले , एक दूसरे के गले मिले और अबीर गुलाल लगाया ।
उपस्थित लोगों में सीमा देवी ज्ञानी देवी सुनीता देवी संध्या देवी सरस्वती देवी अनु देवी रीता कुमारी प्रमिला देवी उषा देवी प्रमिला देवी नैन तारा देवी उषा देवी आरती देवी सविता देवी सीता देवी माया देवी इंदु देवी वीणा देवी कुंती देवी रीता देवी लालमणि देवी अनीता देवी रानी देवी उर्मिला देवी पूजा देवी लक्ष्मी देवी रीना गुप्ता गीता देवी ममता देवी फुलवंती देवी पार्वती देवी शीतल कुमारी आदि महिला उपस्थित थी,
कुशवाहा सभा भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन
Leave a comment