
-फिल्म में किया है पवन सिंह-रवि किशन के साथ काम
-खलनायक की भूमिका में है अहम किरदार
अनुपम खेर के फिल्म इंस्टीट्यूट से किया है फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शिक्षाविद् माधुरी सिंह और अशोक कुमार सिंह के बेटे कुमार अभिनव ने जब अपने घर पर फिल्म में करियर बनाने की बात कही थी तो परिवार के लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच गई थी। लेकिन माता पिता को पूरे विश्वास में लेकर छोटे से शहर डेहरी-ऑन-सोन के रहने वाले अभिनव ने लगातार मेहनत कर अपना प्रयास जारी रखा। मशहूर एक्टर अनुपम खेर की फिल्म संस्थान से साल 2019 में फूल टाइम डिप्लोमा कोर्स करने के बाद वो लगातार ऑडिशन देते रहें। केबी न्यूज से बातचीत में कुमार अभिनव बताते हैं कि उन्होंने यह तय कर लिया था कि किसी भी कीमत पर वापस नहीं जाना है। लगातार ऑडिशन देने के बाद असफलता और संघर्ष का दौर जारी रहा।
अभिनव भोजपुरी के मशहुर एक्टर पवन सिंह और रवि किशन क साथ 27 मई को रिलीज हुई फिल्म मेरा भारत महान में नेगटिव रोल में नजर आ रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद उनके घर पर समाज के हर वर्ग के लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है। वे बताते हैं कि माता पिता के इस सपनों को पूरा करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि रवि किशन और पवन सिंह जैसे बड़े नाम के साथ काम करते हुए उन्हें काफी सहयोग भी मिला।
भोजपुरी फिल्मों में है बेहतर अवसर
अभिनव का मानना है कि भोजपुरी फिल्मों में काम का बेहतर अवसर मिलता है। य़ुवा अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में उनके प्रेरणा के स्त्रोत उनके पिता महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह व माता उसी कालेज में राजनीतिशास्त्र की प्रो डॉ माधुरी सिंह रही।
डायरेक्टर देवेंद्र तिवारी को दिया पूरा श्रेय
उन्होंने कहा कि खुद को पूरी तरह काम के प्रति समर्पित रखा। इस बड़े अवसर के लि उन्होंने डाय़रेक्टर देवंद्र तिवारी का श्रेय दिया है।