
जय प्रकाश मौर्य, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी आरपीएफ सुरक्षा बल का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है। आज सोमवार को स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर भयंकर लू की चपेट में आकर औरंगाबाद जिले के जमुहार थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। इसकी जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ के कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर को दी गई। जिसके बाद रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर हरदीप कुमार सिंह साथ स्टाफ पीड़ित को अटेंड किए। पीड़िता के प्राथमिक इलाज के बाद उसके परिजनों के साथ बेहतर इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी ऑन सोन के लिए रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि आरपीएफ कर्मियों ने इसकी जानकारी पीड़िता के परिजनों को दे दी थी। महिला की पहचान कौशल्य़ा देवी के तौर पर हुई है। जो औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की रहने वाली है।
