
डिजिटल टीम, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार 10 घंटे तक पूछताछ हुई है। लंबी पूछताछ के बाद राहुल गांधी करीब 11 बजे ईडी ऑफिस से बाहर निकले। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, राहुल से पहले राउंड में तीन घंटे तक ईडी ने सवाल जवाब किया। जिसके बाद वो लंच ब्रेक के दौरान वे अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे। वापस लौटने के दौरान उनसे करीब 5 घंटे से ज्यादा समय़ तक के लिए सवाल पूछा गया। पूरे दिन पूरे देश में राजनीतिक गहमागहमी जारी रही। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाने पर लेकर आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। आज पूरे दिन कांग्रेस नेताओं ने देश के अलग अलग भागों में प्रदर्शन किया।
बीजेपी नेताओं ने किए तीखे सवाल
इस मामले में कांग्रेस नेताओं से बीजेपी ने तीखे सवाल पूछे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आख़िरकार राहुल गांधी को किस बात का भय सताता है? उन्होंने पूछा कि क्या एक परिवार और एक पार्टी के लिए अलग क़ानून बनेगा? उन्होंने कांग्रेस पर देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन करवा कर जांच एजेंसियों पर दबावबनाने का प्रयास बताया।
