डिजिटल टीम, नई दिल्ली। पाकिस्तान के इस मंत्री का कहनाहै कि देश में भयंकर आर्थिक संकट चल रहा है। इस परिस्थिति को देखते हुए वहां के नागरिकों को हर दिन एक या दो कप कम चाय पीने की सलाह दी गई है। पाकिस्तानी मंत्री अपने देश की आर्थिक मजबूरी का हवाला देकर लोगों को कम चाय पीने की सलाह दे रहे हैं। जिसका पाकिस्तान के लोगों के अलावा भारत में भी जमकर मजाक उड़ाय़ा गया। अहसान इकबार ने अपने देश के नागरिकों से इस तरह की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोगों को एक या टो कप रोज के चाय में कटौती करनी चाहिए। इसका कारण विदेश से चाय उधार मंगाना बताय़ा। मंत्री का कहना है कि जब तक देश में खुद चाय की प्रयाप्त खेती न होने लगे लोगों को इससे परहेज करना चाहिए।
रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान में हर साल 83 अरब रूपय के चाय का आयात होता है। ज्यादातार पाकिस्तानियों ने इसपर आश्चर्य व्यक्त किया है। उनका यह समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे चाय कम पीने से उनके देश की आर्थिक हालात को काबू में लाया जा सकता है।
मेजर गौरव आर्या ने कह दी ये बात
मंत्री अहसान इकबाल की मेजर गौरव आर्या ने खिल्ली उड़ाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि पाकिस्तानियों को मंत्री कम चाय पीने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि इसके आयात के लिए भी सरकार को कर्ज लेना पड़ता है।उन्होंने कैप्टन अभिनंदन के वाक्ये को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जब पारकिस्तानियों ने कैप्टन की रिहाई के बाद पाकिस्तानी चाय की प्रशंसा पर भारत के लोगों को ट्रोल किया कि पाकिस्तानी चाय बेहतरीन थी। वो गलत नहीं थे। दऱअसल, पाकिस्तान से रिहा होने के बाद अभिनंदन का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने वहां की चाय को बेहतरनी बताया था। जिसके बाद वहां के लोगों ने भारतीयों को ट्रोल करने का प्रयास कियाथा।