
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर के निदेशक आनंद सिंह को उत्कृष्ट नेतृत्व अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है। जयपुर में उन्हें यह सम्मान झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दिया है। प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेय़र एसोसिएशन के तीन दिवसीय़ राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान उन्हें यह सम्मान मिला। निजी विद्यालय का संचालन करने वाले आनंद सिंह को यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व क्षमता के लिए दियागया है।
अनुशासन और शैक्षणिक गुणवत्ता पर दिया विशेष ध्यान
इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यालय की शुरुआत करने के दौरान उन्होंने यह सोच बनाई थी कि डेहरी नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में अनुशासन और शैक्षणिक गुणवत्ता के दम पर शामिल करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के छात्रों को विद्यालय में विशेष ध्यान दिय़ा जाता है। यही नहीं शहरी परिवेश के छात्रों के व्यक्तिगत और शैक्षणिक विकास के लिए लगातार नवाचारों को शामिल किया जाता है।
इस तरह प्रगतिशील भविष्य को किया जा रहा सुरक्षित
उन्होंने कहा कि टेस्ट, शैक्षणिक अनुसंधान के अलावा किएटिव एक्टिविटिज के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रगतिशील भविष्य को सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने इस सम्मान का पूरा श्रेय विद्यालय परिवार, छात्रों के अलावा समाज के उन लोगों को दिया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने के लिए सदैव उत्साहित किया है।