
डिजिटल टीम, रोहतास। डेहरी अनुमंडल क्षेत्र सहित पूरे रोहतास जिले में इंटरनेट सुविधा दोबारा शुरू होने से आम लोगो,व्यवसाईयों और मीडियाकर्मियों ने राहत की सांस ली है। सबेरे मोबाइल पर इंटरनेट सेवा शुरू हुआ। उपद्रव की संभावना के कारण पिछले 5 दिनों से यह बंद था। इस कारण सभी को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। मीडियाकर्मियों को संवाद प्रेषण में काफी समस्या हुई। व्यवसाईयों को भी परेशानी झेलनी पड़़ी। डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के तिलौथू, रोहतास और नौहट्टा में झारखंड और यूपी सीमा तक और सोन तटीय इलाके में जाकर लोगों ने इंटरनेट सुविधा का लाभ उठाया। जीएसटी, आय निवास और अन्य प्रमाण पत्रों के अलावा परीक्षा और एडमिशन फार्म भरने में छात्रों को काफी असुविधा हुई। डेहरी के एनिकट इलाके पिछले दो दिनों से नेटवर्क मिलने की जानकारी मिलने के बाद शहर के युवा और मीडियारकपर्मिय़ों का बड़ी संख्या में वहां जुटान हुआ।
