
-अनुमंडल गेट पर किया प्रदर्शन, किया ऐलान- अधिकारी के माफी नहीं मांगे जाने तक जारी रहेगा बहिष्कार
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल कार्यालय में डीसीएलआर श्वेता मिश्रा के द्वारा कथित तौर पर वकालतनामा फाड़ने का मुद्दा मंगलवार को गर्माया रहा। इस मुद्दे पर वकीलों ने अनुमंडल गेट पर पूरे दिन धरना प्रदर्शन किया। वकीलों का आरोप है कि अधिकारी वकीलों के साथ आए दिन अभद्रता करते रहती हैं। मंगलवार को आदित्य उपाध्याय के साथ नाराज होने पर उन्होंने वकालतनामा फाड़ दिया। जिससे नाराज वकीलों ने डीसीएलआर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अनुमंडल विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय उर्फ मुटुर पाण्डेय ने कहा कि अधिकारी के माफी नहीं मांगे जाने तक उनका बहिष्कार किया जाएगा। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस तरह का व्यवहार कतई स्वीकार्य नहीं है। इस मामले में अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन बातचीत नहीं हो सकी।
