
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला स्थित प्रियदर्शी हाउस में रिलायंस स्मार्ट पॉइंट का उद्घाटन श्री नन्द कुमार सिंह और धर्मपत्नी पार्वती देवी ने फीता काट कर किया। इस दौरान पॉइंट के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अकोढीगोला जैसे ग्रामीण बाजार में इस तरह पहल मील का पत्थक साबित होगी। कहा कि यहाँ पर घरेलू उपयोग के सभी सामाग्री एक छत के नीचे बाजार से 5% की बचत के साथ उपलब्ध है।
कार्यक्रम में नारायण मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह, स्टोर से सह प्रबंधक सोनू कुमार , अविनाश सिंह , छोटन सिंह , शुभम कुमार सिंह , सत्यनारायण सिंह मौजूद थे।
