
हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
डिहरी-ऑन-सोन। बिक्रमगंज थाना सासाराम मुख्य पथ स्थित शिव मंदिर के पास एक अपराध कर्मी किसी घटना को अंजाम देने के सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की।जिसके बाद इसी थाना क्षेत्र के तेंदुनी का रहने वाला गोलू कुमार एक देशी रिवाल्वर एवं 04 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। जिससे आरोपी के शराब पीने की पुष्टि भी हुई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में ये अपने अन्य साथियों का इंतजार वहां पर कर रहे थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
