
रोहतास :- बालू निकासी तथा उससे संबंधित समस्याओं पर चर्चा के लिए रोहतास हयात मैरिज हॉल में एक सर्वदलीय बैठक शानिवार को बुलाई गई थी। बालू संघर्ष समिति की अगुवानी जनाधिकार पार्टी के नेता तोराब नियाजी कर रहे थे। क्षेत्र से आये लोगो ने स्थानिए स्तर पर बालू की उप्लब्द्धता पर चर्चा की। लोगो का कहना था कि रोहतास नॉहट्टा में स्थानीय लोगो के लिए सस्ते दर पर सरकार बालू की घाट की बैकल्पिक ब्यवस्था पर बिचार करे ।
लोगो का कहना था कि रोहतास व नॉहट्टा के हजारों नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को महंगे दामो पर बालू खरीदारी के लिए डिहरी व सासाराम जाना पड़ रहा है। बालू संघर्ष समिति बनाने समस्याओं को सरकार तक पहुचाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। संचालन तोराब नियाजी तथा अध्यक्षता पूर्व मुखिया देवनंदन महतो ने की। अगली बैठक पर कमिटी बनाने तथा क्षेत्र के सांसद विधायक, एमएलसी जिले के डीएम , सहित अन्य सरकार में बैठे अधिकारियों को प्रतिवेदित करने का निर्णय लिया गया।
मौके पर अजय देव, कृष्णा सिंह, डॉ पारस ,नाथ सिंह कमता यादव, मिथलेश सिंह, विसाल देव , जीसान खान, रवि पासवान, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
