
शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र के थनुआं से अऊआं गेट तक जाने वाली मेन सड़क में मिट्टी लदा ट्रैक्टर ट्राली का पिछला हिस्सा खुला होने के कारण सड़क पर मिट्टी गिरने से बरसात में कीचड में तब्दील हो गया है। इसी वजह से प्रतिदिन दर्जनों लोग सड़क पर गिर कर घायल हो रहे हैं। कई महीनों से अवैध मिट्टी का खनन धड़ल्ले से चल रहा है। सक्रिय हुए खनन माफिया हर आदेश को आईना दिखा रहे हैं। तेज गति से चल रहे ट्रैक्टर आए दिन हादसे का कारण बन रहे हैं।
विभागीय महकमा की चुप्पी ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अवैध मिट्टी खनन करने वाले लोग पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। दिन-रात मिट्टी का खनन चल रहा है। हालांकि एक सप्ताह से मिट्टी का खनन बंद हैं क्योंकि पानी बरसने से। ज्यादा चक्कर लगाने के लिए ओवरलोड मिट्टी लादे ट्रैक्टर इतना तेज चलते हैं कि मानो रेस चल रहा है। कुछ ऐसे ट्रैक्टर स्वामी हैं जो क्षतिग्रस्त ट्राली पर मिट्टी लादकर बेच रहे हैं। मिट्टी लदा ट्रैक्टर ट्राली का पिछला हिस्सा खुला होने से सड़क पर मिट्टी गिर जा रहा है। बरसात से सड़क पर गिरा मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गया है। कीचड़युक्त मिट्टी में गिरकर बाइक सवार दर्जनों लोग घायल हो रहे हैं।
