
कोचस (रोहतास). प्रखंड क्षेत्र के परसिया टोला व दुमदुमा गांव के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष के लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस आशय की जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉक्टर के पी सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो गांव के लोगो के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष के लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के परिजनों के द्वारा घायलों को पीएचसी लया गया। जहां दुमदुमा के दो लोगों को स्थिति चिंताजनक देखकर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। बाकी एक पक्ष के घायल सुरेश सिंह, विक्रम सिंह, गुड्डू सिंह, सुरेंद्र सीताराम सिंह, वही दूसरी पक्ष अरुण सिंह, पप्पू सिंह, संजय सिंह, लाल बहादुर सिंह, विजय बहादुर सिंह, परसिया टोला के रहने वाले है और इन लोगों का उपचार कर घर भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में किसी भी पक्ष के लोगों ने थाने में आवेदन नहीं दिया है।
