
नासरीगंज (रोहतास). नासरीगंज – सहार रोड स्थित ओसांव गांव के समीप पर भारत पेट्रोलियम का उपक्रम मेसर्स वाई.एस.फ्यूल पार्क पेट्रिल पंप का उदघाटन काराकाट विधायक अरुण सिंह,नोखा विधायक अनिता देवी,बीडीओ मो.जफर इमाम,नगर मुख्य पार्षद सुलेखा कुंवर,उप मुख्य पार्षद शबनम आरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर काराकाट विधायक व नोखा विधायक ने कहा कि यहां से पेट्रोल पंप की दूरी लंबी है,जिससे अचानक तेल समाप्त होने पर लोगों को कठिनाई होती थी जो अब नहीं होगी।मुख्य पार्षद ने कहा कि फ्यूल सब की आवश्यकता बन गया है।ऐसे में इसका सुदूर क्षेत्र में खुलना लोगों को सुविधा प्रदान करेगा।बीडीओ ने कहा कि पम्प खुलने से सभी को सुविधा होगी।संचालक सेवानिवृत्त एचएम हाजी शोहराब अंसारी व हाजी मोहिउद्दीन,एचएम नेसार अहमद ने बताया कि उक्त पम्प पर ग्राहकों के लिये सम्पूर्ण सुविधा उपलब्ध है।
मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामूल हक,डिहरी मुखिया कृष्ण सिंह,जौहर अली बख्शी,संजय कुमार,कृष्णा बिहारी सिंह,एचएम बिंदु प्रसाद,कमलेश मणिराज,नेसार अहमद,शकील,बिडीसी साजिद अंसारी,हाजी सोहराबुद्दीन, हाजी मोहिउद्दीन, अखलाक अहमद,बच्चन प्रसाद,तुलसी उपाध्याय,मो.इश्तेयाक कामिल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
