
नासरीगंज (रोहतास) ख़िरीआवं पँचायत के पँचायत सरकार भवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम में रोहतास जिलाधिकारी के पास अपनी शिकायतों व मांगो को लेकर प्रखण्ड के लगभग सभी पंचायतो से लोग आये।इस दौरान प्रखण्ड प्रमुख योगेश कुमार ने प्रखण्ड के विकास को ले विभिन्न मांगों से युक्त मेमोरेंडम प्रस्तुत किया.प्रमुख के विभिन्न मांगों में डेहरी – बिक्रमगंज मुख्य पथ से आरा कैनाल नहर के पश्चिम स्थित नहर पर नासरीगंज – नोखा मुख्य पथ तक सड़क का निर्माण,पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों के मनरेगा के द्वारा किये गए कार्य का लंबित भुगतान शिघ्र करने,प्रखण्ड परिसर स्थित जर्जर भवन का पुनर्निर्माण करने,प्रखण्ड में छात्र छात्राओ की सुविधाओं के लिए महाविद्यालय का निर्माण,प्रखण्ड परीसर में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के सुविधा के लिए पत्रकार कक्ष का निर्माण करना शामिल है।
मुखिया संघ के अध्यक्ष शशि कुमार ने प्रखण्ड के सभी पंचायतों में पँचायत सरकार भवन का निर्माण करने,पोखराहा पँचायत के मुखिया टिंकू सिंह ने बरडीहा मुख्य चौक के समीप सामुदायिक भवन से अतिक्रमण हटाने,पँचायत के दस वार्डो में पीएचडी से हुई नलजल योजना के कार्यो की जांच करने,पूर्व बीडीसी राजकुमार ने नवस्थापित प्राथमिक विद्यालय भुइयां टोला के स्कूल भवन को अर्ध निर्मित कर पैसे के निकासी कर सरकारी राशि गबन करने वालो पर करवाई करने की मांग की।इन सभी के मांग पर डीएम ने शीघ्र इसे पूरा करने का आश्वशन दिया।
मौके पर उप प्रमुख सन्तोष कुमार,मुखिया संघ अध्यक्ष शशि कुमार,मुखिया अफसाना खातुन,वकील यादव,शाहिद हुसैन, कृष्ण कुमार सिंह,बीडीसी सुनिल कुमार,वीरेंद्र कुमार,नारद गुप्ता, अलबेला पासवान,साजिद हुसैन,समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
