* रेल राष्ट्र की संपत्ति है,राष्ट्र हमारा है राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं: राम विलास राम
डेहरी ओन सोन (रोहतास) आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर रेलवे सुरक्षा बल डेहरी के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही लोगों को जागरूक किया गया। इसी के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल स्तरीय मोटरसाइकिल रैली निरीक्षक प्रभारी सासाराम पी. के रावत के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल आउटपोस्ट बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक आर के राय के द्वारा झंडी दिखाकर डेहरी के लिए रवाना किया गया। मोटरसाइकिल रैली में पंडित दिन दयाल उपाध्याय मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न पोस्टों से 20 मोटरसाइकिल पर सवार करीब 35 जवानों ने मोटरसाइकिल में तख्तीयां लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए डेहरी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां रेलवे सुरक्षा बल डेहरी के प्रभारी निरीक्षक राम विलास राम के द्वारा फूलों की माला तथा गुलाब देकर रैली का स्वागत कर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का हौसला बढ़ाया। जवानों के तख्ती पर वृक्षारोपण के संबंध में गांव शहर यह अलख जगायें,सभी मिलकर पेड़ लगाएं, रेलवे यात्रा के दौरान किसी भी समस्या के समाधान के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें और सुरक्षित यात्रा करें,आपका जीवन आपके और आपके परिवार के लिए बहुमूल्य है रेलवे में यात्रा के दौरान छत पैदान या दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा ना करें यह जानलेवा हो सकता है सहित कई स्लोगन लिखे तख्ती लिए हुए थे। रेलवे सुरक्षा बल डेहरी के प्रभारी निरीक्षक राम विलास राम ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के वरीय मण्डल सुरक्षा आयुक्त आदेश एवं उनके दिशा निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों के बीच सन्देश पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।इसके माध्यम से लोगों से विशेषकर किसी भी राष्ट्रीय संपत्ति तथा रेल संपत्ति को नुकशान न पहुँचाने की अपील की गई।
इस मौके पर सहायक उप निरीक्षक आर.के.दुबे, आरक्षी अक्षय कुमार, आरक्षी एस.के चौहान, आरक्षी हरिकेश पासवान सहित काफी संख्या में विभिन्न पोस्टों से आए रेलवे सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे।