
डिजिटल टीम, डेहरी। स्थापना दिवस पर सुबह से शाम तक लगी रही कार्यक्रमो की झड़ी। सुबह में वृक्षारोपण एवं भोजन वितरण तो शाम में स्मारिका विमोचन एवं केक काटकर गीत, संगीत के साथ मनाया गया सोन कला केंद्र का तृतीय स्थापना दिवस। जिले का प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संचेतना का प्रतिनिधि मंच सोन कला केंद्र ने शनिवार सुबह इको पार्क एनीकट में पीपल, नीम, पाकड़ एवं अन्य प्रकार का पौधा लगाया। साथ ही दरिद्र नारायण भोज भी कराया गया।
संस्था के संरक्षक डॉ एस बी प्रसाद ने बताया की संस्था अपनी तृतीय स्थापना दिवस मना रही है संस्था पिछले 3 सालों से गरीबों में स्वास्थ्य शिविर, भोजन वितरण, कंबल वितरण किया गया।
उन्होंने ने दिवंगत अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव को भी उन्होंने याद किया उनके कार्यों की प्रशंसा की।
उन्होंने बताया गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। स्थापना दिवस पर वृक्ष लगाकर और इसकी सेवा करके विशाल वृक्ष का रूप देना है । संरक्षक मंडल के राजीव रंजन सिंहा उर्फ पन्नू जी ने भी संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला।
पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव ने बताया कि किस तरह से कोरोना में प्रवासी मजदूरों की सेवा के लिए शिविर लगाकर कार्य किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस प्रसाद ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत संगीत से प्रीति सिन्हा, राजू सिन्हा, पिंटू दिलवाले, वीरेंद्र कुमार ने सबको मंत्र मुग्ध किया ।जय प्रकाश मौर्य का गाना एवम् डा o सी के आनंद के चुटकुलों पर खूब ठहाका लगा। सचिव सत्येंद्र गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
संरक्षक डॉ रागिनी सिन्हा महिला प्रकोष्ठ की डॉ अनुभव सिन्हा, डॉ रीना, संगीता श्रीवास्तव, रत्ना सिन्हा , सुधा गुप्ता, राजीव सिंह, नंद कुमार सिंह, डॉ राकेश, डॉ अनुज, संजय गुप्ता, भोला दास, महेंद्र राम , मुकेश पांडे, चंद्रगुप्त नेहरा , आलोक कुमार, , उमाशंकर पासवान कार्यक्रम में उपस्थित थे।