
डेहरी। आर एस के पब्लिक स्कूल, बस्तीपुर में कक्षा नर्सरी से नवम वर्ग तक कि प्री मिड टर्म परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में प्रत्येक कक्षा में औसतन 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बहुमत में दिखी। 800 अधिक अभिभावकों ने इस पेरेंट्स टीचर मीटिंग हर्षपूर्वक भाग लिया। निदेशक आनंद सिंह ने अभिभावकों को इस मौके पर यह बताया कि पैरेंट्स टीचर मीटिंग के इस मौके को उन्हें कभी चूकना नहीं चाहिए, क्योंकि शिक्षक एवं अभिभावक दोनों के सामंजस्य से ही बच्चों के भविष्य को संवारा जा सकता है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अभिभावकों को शिक्षक के प्रति हमेशा अच्छा व्यवहार रखना चाहिए, ताकि उनके बच्चों में संस्कारयुक्त भविष्य को सुनिश्चित किया जा सके।
अभिभावकों ने की शिक्षण पद्धति की सराहना
अभिभावकों ने भी आर एस के पब्लिक स्कूल के उन्नत शिक्षण पद्धति की सराहना की और हमारे विद्यालय को डेहरी नगर के अग्रणी विद्यालयों की श्रेणी में रखा। उन्होंने यह भी कहा कि अब आर एस के पब्लिक स्कूल की शिक्षण पद्धति बड़े बड़े शहरों जैसे पटना, बनारस, कोटा, बंगलोर के समानांतर हो गयी है। वर्तमान सत्र के लिए नवीं एवं ग्यारहवीं के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी और अधिक से अधिक बच्चों ने नामांकन लेकर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
