
सासाराम (रोहतास) जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के सचिव छेदी राम द्वारा बड्डी (ओ०पी०) अन्तर्गत बरामद अज्ञात बच्ची के मिलने की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सदर अस्पताल जाकर उसके सन्दर्भ में पूरी जानकारी ली। जानकारी के पश्चात इस संबंध में सदर अस्पताल के एस०एन०सी०यु० का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में नोडल पदाधिकारी डा० दिलिप कुमार एस०एन०सी०यु० मौजुद थे। उनके द्वारा बताया गया कि बड्डी (ओ०पी०) अन्तर्गत एक अज्ञात नवजात बच्ची जिसका नाम-अज्ञात, पिता का नाम-अज्ञात, माता का नाम अज्ञात के नाम से सदर अस्पताल के एस०एन० सी०यु0 में 7 दिनों के लिए कड़ी देख- भाल में रखा गया है।
निरीक्षण के क्रम में नोडल प्रभारी द्वारा बताया गया कि बच्ची स्वस्थ है। उसे कोई दिक्कत नहीं है एवं वार्ड में उसकी देख-रेख अच्छे से किया जा रहा है। सचिव महोदय द्वारा यह निर्देश दिया गया कि बच्ची का देख-भाल अच्छे से किया जाय एवं उसे सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाय। सचिव द्वारा बाल संरक्षण ईकाई को भी बच्ची के देख-भाल के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधि सम्वत सभी प्रकार का सहयोग किया जाएगा। मौके पर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डा० दिलीप कुमार, एस०एन०सी०यु० बाल संरक्षण ईकाई के सदस्य एवं लोक अदालत से राजीव कुमार उपस्थित थे।
