
खगौल। ईद उल अजहा का त्योहार खगौल के “सूत्रधार” के कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। आगत अतिथियों का स्वागत संस्था के महासचिव नवाब आलम ने गले मिलकर सबको ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। आगत अतिथियों को संबोधित करते हुए के महासचिव नवाब आलम ने कहा की आज जहां देश में कुछ ताकतें हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जिसकी मैं निंदा करता हूं। मैं ईद उल अजहा के मौके पर देशवासियों से अपील करता हूं कि राष्ट्रहित में एकता और भाईचारे को बना कर रखें। अनिल सुलभ ने कहा कि भारत की संस्कृति,साहित्य की गौरवशाली परंपरा रही है। इस देश में सभी मजहब और धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं। इस देश की यही खासियत है जिसपर हमे गर्व है।
मिलन समारोह को प्रदीप प्रियदर्शी और उदय शंकर यादव ने अपने विचार रखे ।सूत्रधार द्वारा आयोजित ईद उल अजहा (बकरीद) की मुबारकबाद देने वालों में बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ, फुलवारी जिला पार्षद दीपक मांझी, प्रसिद्ध समाजसेवी प्रदीप प्रियदर्शी, उदय शंकर यादव,सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस, नवीन कुमार,विष्णु गुप्ता,संजय कुमार,सन्नी मधेशिया,लक्ष्मीकांत उर्फ राजू, नीरज कुमार,रत्नेश,शशि भूषण, दीपक सहित सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। लोगों ने इस अवसर पर लजीज व्यंजनों का मजा लिया।