
नासरीगंज (रोहतास) वसंत बीघा खेल मैदान पर वसंत बीघा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में वसंत बीघा प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया।इस टूर्नामेंट में बारह टीमो ने भाग लिया।टूर्नामेंट का फाइनल मैच इटिम्हा और कहुआरा के बीच खेला गया।इटिम्हा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कहुआरा की टीम 4.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 20 रन ही बना सकी।इटिम्हा के तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए सिक्का ने पांच विकेट लिया जबकि रतन और रवि ने दो – दो विकेट लिए।21 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी इटिम्हा की टीम ने दो विकेट खोकर 2.2 ओवर में ही लक्ष्य को आसानी से हाशिल कर ली।इटिम्हा के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अनीश ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए।फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच इटिम्हा के सिक्का को दिया गया।जबकि मैन ऑफ द सीरीज कहुआरा के शशि को दिया गया।फाइनल मैच की अम्पायरिंग पवन और बिट्यू ने किया।मौके पर करफु, अतुल, राहुल, बड़े, महेश, रतन, सिक्का, अनीश, मन्टू, जेपी, अरविंद, राजा, विशु, करफु, अतुल, राहुल, रवि, छोटन, छोटे, भगलु सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
