
सासाराम (रोहतास) बिहार प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ विनोद सिंह उज्जैन ने जिले के विभिन्न समस्याओं पर चिंता व्यक्त किया है। सासाराम शहर के पश्चिमी भाग बैंक कॉलोनी फजलगंज में अभी तक नल से जल नहीं मिलने, शेरशाह रौजा में साफ पानी पहुंचने के लिए लाखों रुपए लगाकर बनाये गए इनलेट नहर में अभी तक पानी नहीं मिलने, रौजा के आसपास कुड़ा की गंदगी एवं दुर्गंध, शेरशाह मकबरा से बैंक कॉलोनी तक पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए इनलेट नहर के दोनों तरफ वृक्षारोपण कराने, रांची- वाराणसी इंटरसिटी का प्रत्येक दिन परिचालन ना होने तथा भवन के अभाव में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय गांधी पथ में 5 विद्यालयों का संचालन किए जाने, राज्य के विश्वविद्यालयों का सत्र विलंब होने की वजह से लाखों छात्रों के कैरियर पर असर पड़ने तथा विश्वविद्यालयों में कुलपति की जिम्मेवारी प्रभारी कुलपति के रूप में दिए जाने पर चिंता व्यक्त किया है। प्रदेश भाजपा नेतृत्व से इन समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श कर इसका समाधान करने की मांग किया है।