
दरिहट। स्थानीय पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह करीबन 5 बजे हुरका स्थित बरनबीघा के समीप से एक अवैध बालू लदे स्वराज ट्रैक्टर को जप्त किया है। जानकारी देते हुए दरिहट थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार कि सुबह करीबन 5 बजे गुप्त सूचना मिली की हुरका का बरनबीघा मुख्य सड़क के रास्ते एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर घेराबंदी कर अवैध बालू लदे स्वराज ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। वहीं चालक पुलिस को देखकर भाग निकला। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध मालिक तथा चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।वही इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई है।
