डेहरी- श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव को लेकर श्री त्रिदण्डिदेव सत्संग आश्रम सेवा ट्रस्ट गाँधी नगर में मंगलवार को 24 घंटे का अष्टयाम् महासंकीर्तन शुरू किया गया . इसमें दर्जनों कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. आश्रम के महंथ स्वामी रंगानाथार्य जी महाराज ने सभी देवी देवताओं को पूजा करायी. उन्होंने बताया कि 13 जुलाई बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे हवन के साथ महा कीर्तन की पूर्णाहुति होगी.इस मौके पर भंडारे का आयोजन होगा. इसके बाद 1 बजे आचार्य पुजन व शाम 5 बजे आरती प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. इस मौके पर डेहरी के नारायणपुर, बडीहां, डिलियां, शिवगंज कुटीया बीएमपीटू,गंगौली, आरा जिले के नगरी,पलामू के कीर्तन मंडली ने भाग लिया. मौके पर सत्येंद्र पांडेय, डीएन मिश्रा, श्रीकांत तिवारी, कमलेश मिश्रा, रामदयाल पांडेय, सूर्यनाथ दास, सुदामा दास, दीपक पांडेय, हरीशंकर दास, डा रामलाल पांडेय, रंजीत तिवारी, धर्मेंद्र मिश्रा, अजय सिंह, लोकेश तिवारी आदि थे.