
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) रेलवे पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची को सुरक्षित चाइल्डलाइन सब सेंटर तिलौथू को सुपुर्द कर दिया। रेलवे इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि रेलवे प्लेटफार्म पर भटक रही 15 वर्षीय युवती को रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के संयुक्त प्रयास से लावारिस नाबालिक बच्ची को सब सेंटर तिलौथू को मंगलवार को सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दिनांक-12.07.2022 को समय-12:15 बजे रेलवे पुलिस पदाधिकारियों के साथ स्टाफ गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 03 पर बने आरपीएफ कार्यालय के सामने यात्री शेड में एक बच्ची को अकेले घूमते हुए पुलिस ने देखा। संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ की तथा रेल राजकीय पुलिस डेहरी की महिला आरक्षी 583 मनीषा कुमारी की देखरेख में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी में रखा गया। महिला आरक्षी द्वारा पूछताछ करने पर उक्त बच्ची ने अपना नाम ज्योति कुमारी उम्र 15 वर्ष पुत्री रविंद्र पासवान, माता देवंती देवी ग्राम -जम्मूहारा, थाना- ओबरा, जिला औरंगाबाद बताई। पूछताछ में उसने किसी प्रकार का संपर्क सूत्र मोबाइल नंबर नहीं बताई और उसने बताया कि पापा मुझे मार कर मौसी के घर जाने के लिए बोल रहे थे। हम नहीं जाना चाहती थी, इसलिए घर से भाग कर चली आई। इसकी सूचना चाइल्ड लाइन सब सेंटर तिलौथू रोहतास को दी गई। चाइल्ड लाइन की टीम मेम्बर आशा देवी एवं टीम मेंबर वीरेंद्र कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी में उपस्थित होकर बच्ची को सही सलामत अवस्था में अग्रिम कार्रवाई वास्ते रेलवे पुलिस ने बच्ची को सुपुर्द कर दिया तथा परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
