
डेहरी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेहरी मे परिवार नियोजन सेंटर का उदघाटन डॉक्टर एस एन अख्तर नवाब के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नवाब ने सेंटर का निरिक्षण भी किया और सारी व्यवस्था कि प्रशंसा भी किया। कार्यक्रम के दौरान एक बैठक मे विशेष तौर पर सेंटर के विस्तार पर विशेष चर्चा कि गईं। साथ ही यह जानकारी दी गईं कि पहले से कुल पांच केंद्र ही थी जिसे बढ़ाकर कुल बारह तक किया गया है। पर इसे और भी बढ़ाने कि आवश्यकता है। जो सात सेंटर बढ़ाये गए है उनमे तड़वा, पटनवा, नावाड़ी, तेंदुआ, भड़कुड़िया, मानिकपुर और दहाउर शामिल है। डॉक्टर नवाब इस विशेष मौके पर कहा कि आज के समय को देखते हुए परिवार को सीमित रखने कि कि विशेष जरूरत है जिससे परिवार सिमित संसाधन मे भी हर क्षेत्र मे सफल हो सके। इसके लिए लोगों के बीच जानकारी का होना बहुत जरूरी है। जो ऐसे सेंटर से आसानी से पहुंचाया जा सकता है। प्रभारी अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि इस सेंटर पर परिवार नियोजन से जुडी सारी व्यवस्था के साथ कोविड सेंटर भी है। इस मौके पर स्थानीय लोग और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग मौजूद थे।
