रेलवे ओ.एच.इ. तार चोरी मामले में दो चोर एवं दो कबाड़ी दुकान संचालक को RPF ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
डिजिटल टीम, डेहरी. डेहरी आरपीएफ ने सोमवार (11 जुलाई) की रात को रेलवे के सोन ब्रिज से अज्ञात चोरों द्वारा रेलवे का OHE तार काटकर चोरी करने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के कारण देश के पांचवे सबसे बड़े रेलवे पुल पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ था।
आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, घटना में संलिप्त औरंगाबाद जिले के बारुण के रहने वाले अर्जुन चौधरी और उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया. जिनकी निशानदेही पर तार खरीदने वाले कबाड़ संचालकों को भी गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि कबाड़ संचालक सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सासाराम और विश्वकर्मा कुमार सोनी, बारुण का रहने वाला है. इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किय़ा गया था. आरपीएफ ने विधिक कार्यवाही के बाद सभी को रेलवे न्यायालय, गया भेजा गया। बाद में न्यायालय़ के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया.