
डेहरी ऑन सोन। रोहतास के डेहरी स्थित पुलिस केंद्र में एसपी रोहतास के निर्देश पर विभिन्न परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त किए 15 प्रतिभागियों का चयन सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में हुआ है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बताया विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जिनमें शारीरिक फिटनेस की परीक्षा होती है उनके लिए रोहतास पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस केंद्र में निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण प्राप्त कर निकले प्रतिभागियों में 9 रोहतास पुलिस बल के सिपाही जिनमें 2 पुरुष तथा 7 महिला सिपाही, आम नागरिक में चयनित 6 में से 4 पुरुष और 2 महिला शामिल है सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।कहा कि यह प्रशिक्षण जारी रहेगा ।उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण निशुल्क है ।आम नागरिक भी भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण देने वालों में सर्जेंट मेजर रमाकांत, एएसआई शांति तिग्गा, सिपाही राणा प्रताप ,नगीना कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,राकेश कुमार, नंदकिशोर राम तथा दिनेश कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई है।
