
डेहरी ऑन सोन। एक विकलांग को मारपीट कर गाली गलौज करने वाले सब इंस्पेक्टर को एसपी रोहतास ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि
नौहट्टा थानान्तर्गत एक व्यक्ति को नौहट्टा थाना के एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट करने का सोशल मीडिया पर ऑडियो/वीडियो वायरल हो रहा था। मामले को काफी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से लेते हुए तथा मामला संज्ञान में आते ही वायरल ऑडियो/वीडियो की जाँच कर अविलंब जॉच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु पुलिस उपाधीक्षक(मु०)-1 , डेहरी को निर्देशित किया गया। उक्त वायरल ऑडियो/ वीडियों के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक(मु०)-1, डेहरी द्वारा जाँच प्रतिवेदन समर्पित किया गया। समर्पित जॉच प्रतिवेदन से विदित हुआ कि नौहट्टा थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० मनीष कुमार शर्मा के द्वारा आवेदक के साथ गैर मर्यादित तथा गलत व्यवहार किया गया है। उक्त मामला को सत्य पाये जाने के उपरांत उपरोक्त आरोप के लिए नौहट्टा थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० मनीष कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है ।
