* स्ट्रीट लाइट की रौशनी से जगमग होगा रेलकॉलोनी-ईसीआरकेयू
सासाराम (रोहतास) जपला रेल कॉलोनियों में रह रहे रेलकर्मीयों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए जल्द ही बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। साथ ही यूनियन द्वारा उठाए गए बुनियादी समस्याएं जैसे पानी, बिजली, आवास मरम्मत, सड़क जैसे बुनियादी सुविधाओं को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा। उक्त बातें डीडीयू रेल मंडल द्वारा गठित अनौपचारिक बैठक में रेलवे से मान्यताप्राप्त एक मात्र रेल संगठन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डेहरीऑन सोन शाखा संग हुई बैठक में सहायक मंडल अभियंता पूर्व मध्य रेल जपला (एडीईएन) शिव नंदन प्रसाद ने कही। बैठक में हुई निर्णय की जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के कद्दावर नेता व लेखक वीरेंद्र पासवान ने कहा कि कॉलोनियों में रह रहे रेलकर्मीयों की सबसे बड़ी समस्या पानी की किल्लत ,नाले की सफाई, प्रचुर मात्रा में रौशनी की कमी, जर्जर आवासों की मरम्मत, सामुदायिक भवन की निर्माण, सड़क और बाउंड्रीवाल जैसे मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर खत्म करने के दिशा में रेल प्रशासन एवम यूनियन का प्रयास जारी है। शीघ्र ही जपला अप साईड में 800 मीटर, डाऊन साईड में 1000 मीटर लम्बे कॉलोनीयों का बाउंड्रीवाल का निर्माण एव॔ डेवरी से प्रस्तावित जलापूर्ति तथा नलकूपों में समरसेबूल लगाकर सेक्शन वाईज जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। आवासों की मरम्मत व रंगरोपन का कार्य भी शुरू होगा। नाले की सफाई व्यवस्था सुदृढ करने के लिए चीफ हेल्थ निरीक्षक व इंजीनियरिंग विभाग मिलकर काम करेगे।जबकि जपला कॉलोनी को रौशनी से जगमग करने के लिए यूनियन के प्रयास से विद्युत विभाग ने स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही बैठक मे कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओ को रेखांकित कर समाधान का प्रयास किया गया।
वहीं मेडिकल विभाग ने यूनियन की पहल पर सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी, पूमरे डेहरी डॉ हरदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में जपला स्टेशन पर रेलकर्मीयों के स्वास्थ्य जांच हेतू स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन कर बड़ी संख्या में रेलकर्मीयों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मेडिकल सलाह व दवा दी। इस अवसर पर एडीएमओ डॉ हरदीप कुमार सिंह, ईसीआरकेयू के सचिव एसपी सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर व यूनियन उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक जपला संजयसिंह, यूनियन नेता हरेन्द्र सिंह, विजय बहादुर, मिथिलेश सिंह, जेई (कार्य) कपिल प्रसाद, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पीवे) अमित कुमार, एसके आनंद (विघुत), स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार, मुख्य हेल्थ निरीक्षक अविनाश कुमार, फार्मासिस्ट राजेश कुमार सिह, यंशवत कुमार, ओएस विजय कुमार पासवान, रमेश बरूआ उपस्थित थे।