मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि कुम्हार हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं। प्राचीनकाल में कुम्हार वर्ग अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में प्रमुख भूमिका निभाते रहे हैं। आधुनिक दौर में मिट्टी के बर्तनों का चलन भले ही कम हुआ है, किंतु कुम्हारों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। हमारी संस्कृति व सभ्यता के संरक्षण में कुम्हार वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आज भी कुम्हार वर्ग ने अपनी परंपरा का त्याग नहीं किया है। ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उन्हें हर संभव सहयोग व मदद प्रदान करें। जैन मंगलवार को देवडू रोड पर कुम्हारों के लिए मिट्टी के बर्तन पकाने के लिए आवंटित की गई जमीन पर की जा रही चारदीवारी का निरीक्षण करने पहुंचे थे।