डिजीटल डेस्क, वाराणसी। कोरोना वायरस के प्रसार के बाद देश और दुनिया भर के पर्यटकों के बीच मशहूर बनारस आर्थिक तौर पर पूरी तरह चरमराने के बाद फिर से खुद को संभालने का प्रयास कर रहा है। जब अंतराष्ट्रीय पर्यटकों का आना काफी मुश्किल है इस समय डेस्टिनेशन वेडिंग के नए विकल्प ने उम्मीदों को सौगात दी है। एक समय था जब डेस्टिनेशन वेडिंग सिर्फ रईस और सभ्रांत परिवार के लोगों के लिए ब्रांड आइकॉन हुआ करता था लेकिन आज के समय में आधुनिकता और चकाचौंध के दौर में मध्यमवर्गीय परिवार को भी इसमें शामिल कर दिया है। आज हमारे समाज का वो मध्यमवर्गीय परिवार सिर्फ टीवी पर विराट और अनुष्का की इटली वाली शादी नहीं देखता बल्कि अपने लिए खुद ऐसे डेस्टिनेशन का चुनाव करता है जहां वो अपने जीवन के अनमोल लम्हों को ज्यादा से ज्यादा यादगार बना सके।
काफी पसंद किया जा रहा है ये नया ट्रेंड
हमारा देश भारत विविधताओं से भरा पड़ा है ऐसे में किसी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लानर के लिए यह क्षेत्र एक नए अवसर के रूप में उभर कर सामने आया है और वहीं दूसरी ओर जो लोग अपने शादी समारोह को एक यादगार पल के रूप में संजोए रखना चाहते है उनके लिए डेस्टिनेशन वेडिंग काफी उत्साह जनक ट्रेंड बन चुका है। लोगों के बजट के अनुसार गंतव्य का निर्धारण करना, शादी के लिए किसी खास थीम का चयन करना अब मानो जैसे हमारे समाज में रिवाज बन चुका है। देश में राजस्थान के राजसी थीम के लिए जयपुर और उदयपुर जैसे पर्यटक स्थल काफी चर्चित रहे हैं। लेकिन बनारस में इन दिनो शादी, ब्याह या अन्य समारोह के लिए नाव का इस्तेमाल काफी लोकप्रिय होता दिख रहा है।
बनारस में डेस्टिनेशन वेडिंग
बनारस में नाव (स्थानीय भाषा में बजड़ा) के ऊपर शादी करने का एक चलन बढ़ा है। एक तरफ जहां कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने शादी समारोह के दौरान कम संख्या में लोगों की मौजूदगी की हिदायत दे रखी है। इस दौरान नाव के ऊपर शादी करने का प्रचलन नया ट्रेंड बनता दिख रहा है। बनारस के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को यह काफी आकर्षित हो रहे है। पर्यटन उद्यमी एवं पर्यटन अध्ययन व्याख्याता के तौर पर काम करने वाले अतुल कुमार माई ट्रैवल बिंस (My Travel Bins) नामकी एक कंपनी का संचालन बनारस में कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक बड़े साइज के नाव मे लगभग 100 से 150 लोग आसानी से बैठ सकते हैं और इस तरह कोरोना के नियमों का उल्लंघन नहीं हो रहा है।
वेडिंग प्लानर्स ने आपदा को अवसर में बदला
अतुल के अनुसार, काशी नगरी के वेडिंग प्लानर्स ने आपदा के इस समय को अवसर में बदल दिया है। जिसमें वो अपने ग्राहकों के लिए कई सुविधाएं किफायती दरों पर मुहैया कराने लगे हैं। इसके पैकेज में नाव की बुकिंग से लेकर, उत्तम श्रेणी की फोटोग्राफी, ड्रोन से वीडियोग्राफी, नाव के ऊपर अतिथियों के लिए नाश्ते का प्रबंध, आवागमन के लिए छोटी नाव, शादी के लिए थीम बनाना इत्यादि शामिल रहता है। यह किसी पांच सितारा होटल में शादी करने की तुलना में काफी कम खर्च में संभव हो जा रहा है और लोगों को एक नएपन का एहसास भी हो रहा है।