
अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। सामाजिक संस्थान सोन कला केंन्द्र आईसीएसई एवं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 27 दिसम्बर को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित करने जा रहा है। यह जानकारी केंद्र के अध्यक्ष अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव उर्फ भरत लाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह में भाजपा जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सदस्य भी शामिल होंगे। शहर के स्टेशन रोड स्थित शंकर लॉज में सोन कला केन्द्र के संरक्षक एवं आवासीय सनबीम पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव रंजन सिन्हा उर्फ पन्नु जी के 48 वें जन्म दिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में इसका निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के संरक्षक राजीव रंजन सिन्हा की गैरमौजूदगी में उनके बर्थडे को सदस्यों ने सेलिब्रेट किया। केंद्र के संरक्षक और डेहरी शहर के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम बिहारी प्रसाद ने उनके लिए केक काटा और जन्मदिन की बधाई भी दी।
इस मौके पर सोन कला केंद्र के कार्यकारी अध्यक्ष जीवन प्रकाश, उपाध्यक्ष अरूण शर्मा, सलाहकार समिति के सदस्य पारस प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, उप कोषाधयक्ष नंद कुमार सिंह, उप सचिव ओमप्रकाश सिंह, उदय कुमार आदि उपस्थित थे।
