![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-5.42.34-PM-2.jpeg?fit=761%2C768&ssl=1)
अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास जिले डेहरी थाना क्षेत्र के पतपुरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर तैयार किए जा रहे 10 लीटर महुआ शराब को जप्त किया। इस दौरान पुलिस बल की मौजूदगी में 400 लिटर महुआ पाश को बहवाया दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने बताया कि पतपुरा गांव निवासी अखिलेश सिंह उर्फ अखिलेश यादव व चंदन कुमार को गांव से बाहर शराब चुलाने के कारण प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।
![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-24-at-7.24.03-PM-1.jpeg?fit=734%2C722&ssl=1)