अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के अकोढ़ीगोला रोड से 1 लाख 70 रुपए लूट का फरार आरोपी ने पुलिस की दबिश से परेशान होकर बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि काराकाट थाना क्षेत्र के गोराड़ी निवासी गुप्तेश्वर प्रसाद के पुत्र अमित कुमार अपने हीरो होंडा मोटरसाइकिल से दुकान के सामान खरीदने के लिए डेहरी जा रहे थे तभी अकोढ़ीगोला रोड में अपराधियों ने अमित कुमार से कट्टा दिखाकर 1 लाख 70 हजार रुपए 1 वर्ष साल पहले लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड सं 95/19 में फरार अभियुक्त के घर कुर्की करने पहुंची। आरोपी विकास यादव सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहराड का रहने वाला है। पुलिस के द्वारा कुर्की करने पहुंचने की जानकारी इस मामले के अभियुक्त को मिली तो उसने सासाराम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसा, फरार आरोपी ने खुद फोन कर पुलिस को सरेंडर करने की सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस ने कुर्की जब्ती नहीं की।