रामवतार चौधरी, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के डीएम पंकज दीक्षित गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के मथुरी पंचायत के महादलित टोला में पहुंचे। इस दौरान डीएम ने यहां के सभी चार वार्डों मे चल रही कई योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों से जानकारी ली। इसके अलावा डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। डीएम दीक्षित ने महादलित टोले में रहने वाले ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया। डीएम ने सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के सही तरीके से लाभ मिले इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।