रामवतार चौधरी, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। सोन कला केंद्र ने रविवार को सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। डेहरी और डालमियानगर शहर के मॉडल स्कूल, सनबीम पब्लिक स्कूल, डीएवी कटार एवं डीएवी पब्लिक स्कूल भडकुडिया के 62 छात्र छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम का संचालन पारस प्रसाद ने किया। संस्था के अध्यक्ष दया निधि श्रीवास्तव ने बताया कि सांस्कृतिक मंच सामाजिक क्षेत्रों में भी योगदान कर रही है। इस बार के परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया है। इस वर्ष शहर के 4 स्कूलों के 62 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है। जिनमें 98% अंक प्राप्त करने वाले हर्ष कुमार, 97।6 % अंक प्राप्त करने वाले सनी राज के अलावा कई छात्र शामिल हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह यादव, डॉक्टर रागिनी सिन्हा, डॉ निर्मल कुमार, डॉ श्याम बिहारी,डॉ उदय शंकर, समाजसेवी जीवन प्रकाश, पूनम सिन्हा, राजू श्रीवास्तव, अरुण शर्मा, पत्रकार मुकेश पांडे, नंद कुमार सिंह, राजीव कुमार के अलावा बड़ी संख्या में राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे।