विजय कुमार पाठक, संवाददाता, नौहट्टा (रोहतास)। कैमूर पहाड़ी पर स्थित रोहतासगढ़ किला को देखने पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार बुधवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे किला परिसर का भ्रमण किया। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इस किले को विकसित करने के लिए पर्यटक विभाग को सार्थक पहल करने की जरुरत है। उन्होंने किले को संरक्षित करने की भी जरुरत बताई।