अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। स्थानीय डेहरी थाना में झारखंड के पलामू जिले के दंगवार के रहने वाली चिंता देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आभुषण लुटने की एफआईआर दर्ज करवाई है। इस प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि वे अपने घर दंगवार से टेम्पो पर अपनी बहन के घर सासाराम के धनपुरवां जा रही थी। इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने सुअरा हवाई अड्डा के पास पिस्टल का भय दिखा कर उनका आभुषण लूट लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने बताया कि अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।