विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर बलतुआ गांव में पुलिस ने छापामेरी की। इस दौरान 10 शराब के अलावा एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी मिली है कि कलवती देवी नाम की एक महिला शराब बेचने का काम कर रही थी। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। वहां से शराब विक्रेता कलावती देवी नामक महिला शराब छोडकर निकल गई। पुलिस ने वहां शराब पी रहे आनंद कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर शराब विक्रेता आरोपी बनाया गया है। जबकि वहां शराब पी रहे व्यक्ति को मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।