रामअवतार चौधरी, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार के कई प्रशासनिक अधिकारियों को तबादला बीते 31 दिसंबर को किया गया। जिसमें 38 आईपीएस अधिकारी और 29 आईएएस शामिल हैं। बिहार के मुखिया ने कुछ ऐसे आईपीएस दंपत्ति का ट्रांसफर किया गया है जिनकी जिला पुलिस मुख्यालय के अलावा सासाराम और बिक्रमगंज के हर चौक चौराहों पर चर्चा हो रही है। इस लिस्ट में नीतीश कुमार के खास रहे आमिर सुहबानी का नाम भी शामिल है। रोहतास जिले के एसपी के तौर पर भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती का पदस्थापन किया गया है। जबकि नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम जो भारती की पत्नी हैं को डेहरी स्थित बीएमपी-2 और महिला बटालियन का कमाडेंट बनाया गया है। आशीष भारती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। भागलपुर में पब्लिक फ्रेंडली रहने के कारणउन्हें काफी लोकप्रिय माना जाता था। दोनों का तबादला एक ही जिले में किया गया। है।
जानिए कौन हैं रोहतास जिले के नए एसपी आशीष भारती
आशीष भारती 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वो बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के मूल निवासी हैं। इन्होंने महाराष्ट्र निवासी आईपीएस अधिकारी स्वप्ना जी मेश्राम से शादी की है। आशीष भारती मुंगेर, बांका के एसपी और भागलपुर के एसएसपी रह चुके हैं।