डिजिटल टीम, वाराणसी। उद्यमी और व्यापारियों की सुविधा के साथ-साथ माल परिवहन से रेल राजस्व में वृद्धि हेतु पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) लगातार काम कर रही है। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के निर्देश में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रुपेश कुमार के नेतृत्व में मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा पार्सल बुकिंग में उत्कृष्ट कार्य जारी रखते हुए नए साल की उप्लब्धिपूर्ण शुरुआत की गई। इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई है कि 01 जनवरी शुक्रवार की देर रात को 03251 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में साड़ियों के 293 पार्सल पैकेज की लोडिंग कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन(डीडीयू) से डॉ। एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन भेजा गया। इस पार्सल बुकिंग से डीडीयू मंडल को ₹47462 के राजस्व की प्राप्ति हुई। डीडीयू जंक्शन पार्सल कार्यालय के लिए इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में किसी एक व्यापारी द्वारा एक दिन में की गई यह सबसे बड़ी पार्सल बुकिंग है। इससे अर्जित राजस्व भी डीडीयू जंक्शन पर इस वित्तीय वर्ष में एक दिन में पार्सल बुकिंग से अर्जित अब तक का सर्वाधिक राजस्व है। डीडीयू जंक्शन के पार्सल ऑफिस के लिए यह उल्लेखनीय उपलब्धि है।