विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के अमहुआ गांव के बधार से उपेंद्र ठाकुर का मोटर पंप चोरी होने की जानकारी मिली है। चोरी के किसान खेत का पटवन करने के लिए मोटर पंप को लगाया था। सोमवार की रात को सेक्सन पाइप को काटकर चोर मोटर ले गए। सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में विगत आठ महिने के अंदर चार मोटर पंप की चोरी हुई है। लेकिन अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। वैसे कई किसानों ने इस संबंध में पुलिस के पास किसी भी तरह की शिकायत नहीं दर्ज कराई है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसान पहले से आर्थिक संकट झेल रहे हैं और चोरी की घटनाओं के कारण उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है।