रामअवतार चौधरी, डेहरी ऑन सोन संवाददाता। रोहतास जिले के डीएम धर्मेन्द्र कुमार योगदान करने के बाद मंगलवार की शाम डेहरी पहुंचे। इस दौरान डीएम ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसकी जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। प्रखंड कार्यालय पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार सिंह, डीसीएलआर श्वेता मिश्रा के अलावा अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी भी ऑफिस पहुंचे। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अरुण कुमार पहले से ही मौजूद थे। डीएम ने अधिकारियों से प्रखंड और अंचल कार्यालय के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने कार्य में निष्पादन में देरी के लिए सवाल किया। डीसीएलआर ने डीएम को जानकारी दी कि अंचल में कर्मचारियों और अमीन की कमी है इस कारण मामलों के निष्पादन में देरी हो रही है। बताया जा रहा है कि नवनियुक्त डीएम ने अंचल और आरटीपीएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया। डीएम ने डेहरी अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया।