रामअवतार चौधरी, संवाददाता, डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के नए एसपी आशीष भारती ने मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी-ऑन-सोन स्थित कार्यालय में योगदान किया। योगदान के साथ ही जिला पुलिस के नए कप्तान ने पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को 15 दिन की कार्य अवधि के दौरान काम करने के लिए टास्क दिया है। इस संबंध में एसपी ने एक समीक्षा बैठक भी की। मीडियाकर्मियों से बातचीत में एसपी ने बताया कि योगदान के बाद बैठक के दौरान जिले की आपराधिक घटनाओं के बेहतर काम करने के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से चर्चा की गई है। आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगे इसके लिए 15 दिनों का समय भी दिया गया है। एसपी भारती ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध नियंत्रण है।
उन्होंने बताया कि विजुअल पुलिसिंग के तहत पेट्रोलिंग के अलावा अपराधियो की लिस्ट तैयार करने और फरार अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा है कि शराब बंदी का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके अलावा जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी, जिला मुख्यालय सासाराम और बिक्रमगंज में ट्रैफिक व्यवस्था को सही किया जाएगा। जिले की कानून व्यवस्था के लिए समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान रोहतास के एएसपी संजय कुमार, बिक्रमगंज डीएसपी राजकुमार, सासाराम डीएसपी डेहरी थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता जिले के कई अन्य थानाक्ष्यक्ष शामिल थे।
दूसरी ओर बीएमपी 2 की कमांडेंट ने भी आज ही अपने कार्यालय में योगदान लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनको फुल माला व बुके देकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में बिहार पुलिस एसोसिएशन बीएमपी-2 के अध्यक्ष धीरज कुमार सहित अन्य लोग भी शामिल थे।