अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले की दावथ पुलिस ने थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर पुल के समीप छापामारी कर हथियार खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के सदस्य को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने पत्रकारों को जिला पुलिस मुख्यालय स्थित कार्यालय में दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली की दावथ थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर पुल के समीप कुछ अज्ञात अपराध कर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियारों की खरीद बिक्री करने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर उक्त स्थल पर छापामारी की गई। जहां से एक हथियार आपूर्तिकर्ता बक्सर जिले के नाव नगर थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी विक्की कुमार सिंह को एक झोले में रखे 4 देसी पिस्तौल मैगजीन के साथ चार अलग से मैगजीन तथा एक मोबाइल के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि उसका एक सहयोगी पुलिस को देख कर भाग गया जिसकी पहचान हो चुकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।